नमस्कार दोस्तों आपका अपने चैनल Young India पर बहुत बहुत स्वागत
है दोस्तों आज हम आप लोगो को बताएँगे की फ़ोन को पास में रख के सोने
से क्या नुकसान होता है
दोस्तों आज के समय में Smart Phone का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है
आज के समय में लगभग सभी घरो में Smart Phone जरूर है लेकिन क्या
आप लोग जानते है की जिस फ़ोन को आप अपने ऊपर या अपने पास
रखकर सोते हो वह आप के लिए कितना खतरनाक है चलिए हम आप लोगो
को बताते है की फ़ोन को पास में रखकर सोने से कौन कौन से नुकसान
होते है चलिए जानते है
1. एलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन
दोस्तों फ़ोन को पास में रखकर सोने से फ़ोन में से
ऐसे redietion निकलते है जो शरीर के लिए बहुत ही
घातक होते है एक रिसर्च के अनुसार जो लोग फ़ोन को
अपने पास रखकर सोते है उनमे Heart की बीमारी की
की संभावना बहुत ज्यादा होती है इस लिए फ़ोन को
पास में रखकर नहीं सोना चाहिए इसमें से जो x - ray
किरणे निकलती है वह बहुत ही नुक़सानदेह होती है
2. नींद न आना
दोस्तों एक शोध के अनुसार जो लोग मोबाइल में
बहुत ज्यादा busy रहते है उन्हें नींद आने में बहुत
Problem का सामना करना पड़ता है और उन लोगो को
जल्दी से नींद नहीं आती है इसके चलते लोगो मे एक
चिड़चिड़ापन हो जाता है और वे लोग छोटी छोटी
बातो पर गुस्सा हो जाते है और भी दिमागी प्रॉब्लम
हो जाती है लन्दन के एक doctor के अनुसार मोबाइल
और टेबलेट से निकलने वाली रौशनी मोबाइल या टेबलेट
का उपयोग करने वाले के लिए बहुत ही खतरनाक होती
है
3 . नोमोफोबिया से ग्रसित होना
दोस्तों ज्यादा फ़ोन या टेबलेट का उपयोग करने से लोग
से लोग नोमोफोबिया के लक्षण से ग्रसित हो जाते है
नोमोफोबिया का अर्थ है बिना मोबाइल या टेबलेट के
अपने आप को अकेला महसूस करना दोस्तों कई बार
ऐसा देखा जाता है की लोगो के घर में किसी वजह से
विजली और इन्वर्टर low हो जाता है और मोबाइल
और टेबलेट चार्ज नहीं है तो लोग बहुत परेशान हो
जाते है और लोग डिप्रेशन में चले जाते है और वे
लोग बहुत problem महसूस करते है इसलिए हमें फ़ोन
को तकिये या साथ में लेकर नहीं सोना चाहिए
अगर यह लत नहीं छूट रही है तो आप जितना हो
सके फ़ोन का उपयोग कम से कम करे इसकी ज्यादा
उपयोग करना आपके लिए बहुत ही खतरनाक है
![]() |
नोमोफोबिया |
No comments:
Post a Comment
thanku for comment