/head>
मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से बचाने और स्पीड तेज़ करने के 4 उपयोगी टिप्स
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे चैनल Young India पर बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तों आज हम आप लोगो को बताने जा रहे है की आपका फ़ोन
क्यों हैंग करता है और हैंग होने की समस्या को कैसे हल करे और
साथ ही हम आप लोगों को यह भी बताएँगे की आप अपने मोबाइल
फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की आज
लोग जब नया फ़ोन लेते है तो वह शुरू शुरू में बहुत अच्छा चलता है
लेकिन जैसे जैसे वह पुराना होता जाता है उसकी स्पीड बहुत कम हो
जाती है और वह फ़ोन हैंग भी करने लगता है चलिए जानते है ये
कैसे होता है

1. मोबाइल फ़ोन हैंग होने का कारण ?
दोस्तों मार्केट में ऐसा कोई फ़ोन नहीं है जो हैंग न करता हो चाहे
वह सैमसंग गैलेक्सी ,वीवो , अप्पो सभी फ़ोन हैंग करते है लेकिन क्यों
हैंग करते है मै आपको बताऊंगा हैंग होने का पहला कारण है रैम दोस्तों
अधिकतर लोग बड़े बड़े एप्प्स डाउनलोड करते है डाउनलोड तो हो जाता
है लेकिन वह उतनी स्पेस नहीं पता है जितना की उसे चाहिए बहुत सारे
लोग उसी मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते है जैसे
ऑनलाइन शॉपिंग का ऐप्प और ऑनलाइन विजली का बिल जमा करना
दोस्तों बहुत से लोग एक साथ कई ऐप्प को खोल लेते है दोस्तों हमें
हमें बहुत बड़े गेमिंग एप्प नहीं डाउनलोड करना चाहिए और हमें समय
समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए
2. फ़र्ज़ी ऍप्स डाउनलोड न करे ?
दोस्तों अधिकतर लोग ऐसे होते है जो की मोबाइल फ़ोन में बिना किसी
काम की बहुत सारी ऍप्स को इनस्टॉल कर लेते है है जो की मोबाइल
के हैंग होने का एक प्रमुख कारण है इसलिए हमें जिस ऍप्स की
जरुरत पड़े हमें उसी को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना चाहिए इससे
मोबाइल की स्पीड भी तेज़ होगी और फ़ोन कभी हैंग भी नहीं करेगा
3. सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहना चाहिए ?
दोस्तों फ़ोन हैंग करने का एक सबसे मुख्य कारण है सॉफ्टवेयर अपडेट
दोस्तों हमें समय समय पर अपने मोबाइल फ़ोन में यह चेक करते रहना
चाहिए की हमारा सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं यदि नहीं है तो उसे
अपडेट कर लेना चाहिए इसे अपडेट करने से आपका मोबाइल हैंग की
प्रॉब्लम ठीक होने के साथ - साथ आपके मोबाइल फ़ोन की स्पीड भी बढ़ेगी
4. एंटी वायरस इनस्टॉल करना ?
दोस्तों जब हमारा मोबाइल फ़ोन हैंग ज्यादा करने लगे तो हमें प्लेस्टोर
में जाकर एंटी वायरस नाम का एक अप्प्स होता है उसे इनस्टॉल
कर लेना चाहिए इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल
फ़ोन के सभी वायरस डिलीट कर देना चाहिए और इसे डाउनलोड करने के
कई फायदे है इसे डाउनलोड करने से यह हमारे फ़ोन को फर्जी फाइलों से
बचा कर रखता है
दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी
Thanks For Reading
No comments:
Post a Comment
thanku for comment